Connect with us

Apeejay in Media

Coverage of Apeejay School, Tanda Road in Jeevan Jyot Savera

Published

on

जालंधर (अरोड़ा) :- बाल वैज्ञानिक भविष्य के वैज्ञानिक हैं। बच्चों को निरंतर नई सोच के प्रति प्रेरित करने हेतु एपीजे स्कूल, टांडा रोड, जालंधर में विज्ञान प्रदर्शनी-‘एक्सप्लोर इमेजिनेशन’ का आयोजन किया गया| जिसमें प्री प्राइमरी के नन्हे-मुन्ने छात्रों द्वारा अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया गया| इस कार्यक्रम में अतिथि के रूप में एपीजे स्कूल, महावीर मार्ग, जालंधर के विज्ञान विभाग की अध्यापिका अंजू उप्पल थी|शिक्षकों और अभिभावकों से प्रेरित और प्रोत्साहित होकर नवोदित वैज्ञानिकों ने बड़े उत्साह के साथ विभिन्न मॉडलों जैसे शरीर के अंगों और इंद्रियों की जटिलताओं, फार्महाउस, पक्षियों से संबंधित, जल चक्र, जल प्रदूषण, प्राथमिक चिकित्सा, पृथ्वी का घूमना, ग्रीनहाउस प्रभाव, पृथ्वी को बचाओ, ज्वालामुखी विस्फोट, पौधों और तितली के जीवन चक्र आदि को प्रदर्शित किया। इस प्रदर्शनी का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों में वैज्ञानिक सोच, उत्साह और अनुसंधान के दृष्टिकोण को विकसित करना था|स्कूल की कोऑर्डिनेटर दीप्ति कौशल ने छात्रों द्वारा तैयार किए गए मॉडलों के अनुसार वैज्ञानिक दृष्टिकोण और रचनात्मकता की सराहना की और भविष्य में इसी प्रकार प्रयोग करते रहने के लिए प्रेरित किया।

The Musical Interview with Anamika Jha

Trending