Connect with us

Talent Treasure

‘एक दौड़’: Poem by Shreya Aggarwal, Apeejay School, Noida 

Published

on

खरगोश ने कछुए से पूछा –
क्यों, हो जाए एक दौड़?
कछुए ने भी कहा ,
चलो चलें उस मोड़

खबर फैली आग के जैसे
सभी आए जैसे-तैसे।
हाथी -हथिनी आए
मोर-मोरनी भी नाचे।

बन्दर आया, बंदरिया आयी,
सबने खूब उधम मचाई।
शेर राजा भी आया,
शेरनी को भी साथ लाया।

उधर तोते ने सीटी बजाई ,
इधर दौड़ भी शुरू हो गई।
खरगोश हो गया हवा-हवाई,
सबने खूब तालियां बजाई।
कछुआ बेचारा रह गया पीछे,

चल रहा था वह धीरे-धीरे।

खरगोश ने सोचा ज़रा रुक जाऊँ ,
थोड़ी गाजर खाऊँ।
खाते-खाते कब आँख लग गई ,
निकल गया कछुआ आगे,
हार गया खरगोश सोते-सोते
पहुँच गया कछुआ उस मोड़
फिर न लगाई किसी ने उससे दौड़।

The Musical Interview with Anamika Jha

Trending