Connect with us

Talent Treasure

‘कितना सुंदर है मेरा हिन्दुस्तान’: Poem by Advita Chopra, Apeejay School, Tanda Road, Jalandhar

Published

on

कितना सुंदर है मेरा हिन्दुस्तान

यह पवित्र भूमि

है दुनिया में सबसे महान

इस की स्वच्छ नदियाँ

है दुनिया में सबसे न्यारी

करते है सब इस को नमन 

कहते है इस को ”सोने की चिड़िया”

डर न है इसे किसे से, तभी तो

जन्म लिया है कई वीरों ने इस पे 

अनेकता में एकता 

 ही है हमारी शान   

तभी तो है मेरा भारत महान

हर एक प्राणी  को है आज़ादी यहाँ

कितना सुंदर है मेरा हिन्दुस्तान


नाम : अद्विता चोपड़ा ( Advita Chopra ) 

कक्षा : आठवीं ( Class 8th ) 

ए.पी.जे  स्कूल टाऀडा रोड जालंधर 

Poetic गुफ्तगू – With हुमेरा खान @poetsofDelhi

Trending