Apeejay in Media
Coverage of Apeejay School, Greater Noida in Grenonews
Published
4 months agoon




एपीजे इंटरनेशनल स्कूल, ग्रेटर नोएडा में दिनांक 9 जुलाई 2025 को “Scholar Badge Ceremony” का आयोजन अत्यंत गरिमामय एवं उत्साहपूर्ण वातावरण में संपन्न हुआ। यह समारोह उन मेधावी विद्यार्थियों के सम्मान में आयोजित किया गया, जिन्होंने पूरे वर्ष कठिन परिश्रम और समर्पण के साथ उत्कृष्ट शैक्षणिक प्रदर्शन कर विद्यालय का गौरव बढ़ाया।
कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन से हुई, जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में विवेक रंजन राय, ADDL. SP / ADCP, ग्रेटर नोएडा उपस्थित रहे। दीप प्रज्वलन के पश्चात सरस्वती वंदना के मधुर सुरों ने समारोह को भक्तिमय रंग में रंग दिया।
मुख्य अतिथि विवेक रंजन राय ने अपने प्रेरणादायक संबोधन में विद्यार्थियों को सफलता के सूत्र बताए। उन्होंने कड़ी मेहनत, ध्यानपूर्वक कार्य करने और नियमितता (Consistency) को जीवन में सफलता प्राप्त करने के लिए अत्यंत आवश्यक गुण बताया। उन्होंने बच्चों को अपने लक्ष्य के प्रति निष्ठावान रहने की प्रेरणा दी।
इस अवसर के विशेष आकर्षण वे छात्र रहे जिन्होंने लगातार छह वर्षों तक 80% से अधिक अंक प्राप्त किए। इनमें अंश अग्रवाल, सांची सक्सेना, एवं अन्वेषा गुप्ता शामिल रहे। इन विद्यार्थियों को मुख्य अतिथि द्वारा प्रशस्ति पत्र, स्कॉलर बैज एवं टाई प्रदान कर सम्मानित किया गया।
विद्यालय की प्रधानाचार्या डॉ. सरिता पांडे ने अपने संबोधन में चील (Eagle) का प्रेरणादायक उदाहरण प्रस्तुत करते हुए समझाया कि जीवन में परिवर्तन और आत्मसुधार की प्रक्रिया आवश्यक होती है। उन्होंने कहा कि जैसे चील कठिन दौर से गुजरकर स्वयं को पुनः ऊर्जा से भर लेती है, वैसे ही हमारे विद्यार्थी पूरे वर्ष कठिन परिश्रम कर आज इस सम्मान के योग्य बने हैं।
कार्यक्रम में विशेष अतिथि विवेक शर्मा ने भी विद्यार्थियों को संबोधित किया। उन्होंने कहा,
“दृढ़ निश्चय और कड़ी मेहनत सफलता की चाबी है। माता-पिता को चाहिए कि वे अपने बच्चों को निरंतर प्रोत्साहित करते रहें।”
सांस्कृतिक कार्यक्रम के अंतर्गत विद्यार्थियों ने प्रेरणादायक गीत “यह मंज़र है नया और Soaring High is My Nature” प्रस्तुत किया। इस प्रस्तुति ने वातावरण को उल्लास, उमंग और प्रेरणा से भर दिया।
समारोह में विद्यालय की गौरवशाली पूर्व छात्राएँ भी विशेष रूप से आमंत्रित की गईं।
🔹 परिधि गुप्ता – जिन्होंने NEET परीक्षा में अच्छे अंक प्राप्त किए।
🔹 रिया सिंह – जिन्होंने पहले ही प्रयास में NIFT परीक्षा उत्तीर्ण की।
इनकी उपलब्धियाँ विद्यालय के विद्यार्थियों के लिए प्रेरणास्त्रोत रहीं।
कार्यक्रम के समापन पर रेखा कादियान ने धन्यवाद ज्ञापन प्रस्तुत किया। उन्होंने मुख्य अतिथि, विशेष अतिथि, अभिभावकों, शिक्षकों और आयोजन समिति का आभार व्यक्त करते हुए कहा –
“यह सम्मान एक पड़ाव है, अगला कदम इससे भी ऊँचा हो – यही हमारी कामना है।”