Apeejay in Media
Coverage of Apeejay International School, Greater Noida in Grenonews
Published
12 months agoon

ग्रेटर नोएडा, 22 दिसंबर 2024: एपीजे इंटरनेशनल स्कूल, ग्रेटर नोएडा ने विद्यालय के वार्षिकोत्सव “राजसूत्रम्” (The Blue Print of Leadership) का आयोजन बड़े हर्ष और उल्लास के साथ किया। इस आयोजन में विशेष अतिथि के रूप में श्री धीरेंद्र सिंह (विधानसभा सदस्य, जेवर), श्री अशोक शर्मा (एडीसीपी, गौतम बुद्ध नगर), श्रीमती उमंग सरीन (कवयित्री, कहानीकार, लेखिका), और पद्मश्री एयर मार्शल डॉ. पद्मा बंद्योपाध्याय शामिल हुए। एपीजे एजुकेशन के वरिष्ठ शिक्षा अधिकारी श्री नैय्यर जी, शरद तिवारी जी, और डी.के. बेदी जी भी इस खास मौके पर उपस्थित रहे।
कार्यक्रम की शुरुआत “इकोज़ ऑफ़ हार्मनी” संगीत वाद्य यंत्रों की प्रस्तुति से हुई, जिसने सभी दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। विद्यालय की प्रधानाचार्या डॉ. सरिता पांडे जी ने स्वागत भाषण दिया और जलदीप प्रज्ज्वलन के साथ कार्यक्रम की शुरुआत की। छात्रों ने दीप मंत्रों का उच्चारण किया और अतिथियों को हरित पौधे भेंट किए।
कार्यक्रम में कक्षा 10वीं और 12वीं के छात्रों को उनकी उत्कृष्टता के लिए सम्मानित किया गया, जिनमें अंश अग्रवाल (कक्षा 10वीं), भीनी श्रीवास्तव (कक्षा 12वीं), और कुंवर कुनाल सिंह (कक्षा 12वीं) शामिल थे। इसके साथ ही, डॉ. सत्य पॉल पुरस्कार और छात्रवृत्तियों का वितरण भी किया गया। छात्रों को मानवीय मूल्यों के लिए विशेष पुरस्कार दिए गए, जिनमें ईरा मिश्रा, विराज प्रताप सिंह, और रिया सिंह प्रमुख थे।
कार्यक्रम में एपीजे के पूर्व छात्र श्री दिवजोत सिंह (बैच 2012) ने अपने अनुभव साझा किए और विद्यालय की शिक्षा के महत्व पर बात की। “राजसूत्रम्” कार्यक्रम के दौरान विद्यार्थियों ने चाणक्य के दृष्टिकोण और अखंड भारत के स्वप्न को साकार करने पर एक प्रेरणादायक प्रस्तुति दी।
कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान से हुआ और विद्यालय की अध्यापिका श्रीमती जसजीत कौर ने सभी का धन्यवाद ज्ञापन किया।