Connect with us

Talent Treasure

यक्ष-प्रश्न (शीर्षक)

Published

on

जब न पहुॅचे भीम, नकुल, अर्जुन, सहदेव वापस  

 तब युधिष्ठिर हुए जाने को बेबस  

बोल रहे थे यक्ष

दिया उन्होंने अपना प्रत्यक्ष

जब पानी लाने का नहीं हुआ काज

सारे प्रश्नों का उत्तर दिए धर्मराज

यक्ष ने पूछा कि कौन है मनुष्य का साथ

 उत्तर आया धैर्य ही है मनुष्य के हाथ

कौन सी चीज से मनुष्य का विकास तेज गति से होता है

ऐसा तो सिर्फ बुद्धिमान के संगति से ही होता है

कौन है भूमि से भारी

वह तो है, संतान को धारण करनेवाली नारी 

प्रश्न ऐसे आए अनेक 

धर्मराज ने उत्तर दिए हर एक

यक्ष प्रसन्न होए

युधिष्ठिर को एक भाई जीवित करने का मौका दिए

नकुल को चुना धर्मराज ने

यक्ष ने पूछ लिया ऐसा क्यों किया आपने

माद्री पुत्र नकुल होए जिंदा 

अगर भीम चुनता तो होती मेरी 

निंदा

पुत्र, तुम तो पक्षपात नही करते 

जाओ, तुम्हारे सारे भाई जिवित होते 

देखके प्रसन्न थे यक्ष युधिष्ठिर के चरित्र से

 आप तो है धर्ममित्र कहा गया यक्ष से 

सारे भाईयों को मिला वरदान 

मिल गया उन्हें दूसरा जान 

यह घटना, खत्म होई रोमांचकारी 

वर्णित हैं वह महाभारत में सारी

By Abhinav Jha

Apeejay School, Nerul
Class: 7-C

Trending